Advertisement

Youngest student to appear in Assam's tenth board examination

Youngest student to appear in Assam's tenth board examination असम में एक बारह साल का छात्र दसवीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने जा रहा है। इसके साथ ही यह छात्र इस्साक पौलालुंगमुआन वईफैई असम के दसवीं की बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के छात्र के रूप में अपना नाम दर्ज करवा लेगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारह साल के इस छात्र को इसकी वास्तविक दर्ज जन्मतिथि के साथ राज्य की दसवी की बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी है। इसाक ने माउंट ओलिव स्कूल में आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। इसाक के पिता ने बीते साल शिक्षा विभाग में अपने बेटे को दसवीं की परीक्षा में बैठने की अनुमति देने के लिए पत्र लिखा था, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने छात्र का मनौविज्ञानिक परीक्षण के बाद छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है। बोर्ड के नियम के अनुसार दसवीं कक्षा की परीक्षा में बैठने के लिए छात्र को 01 अप्रैल तक 15 वर्ष पूर्ण करना अनिवार्य है।

dd news,dd news youtube,doordarshan news,dd news official,Assam's,

Post a Comment

0 Comments