ज्योतिरादित्य सिंधिया और 19 कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इस बीच बागी विधायकों को मनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी और लखन सिंह को बेंगलुरु भेजा गया था।
कांग्रेस नेता विवेक तनखा ने आरोप लगाया है कि दोनों के साथ वहां मारपीट की गई। भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि दोनों नेताओं को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। साथ ही कहा कि अगर पुलिस इस मामले पर कार्रवाई नहीं करती है तो हम कोर्ट जाएंगे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंगलवार को कांग्रेस छोड़ने के बाद कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। इनमें से 19 विधायक फिलहाल बेंगलुरु में ठहरे हुए हैं जबकि तीन मध्यप्रदेश में ही हैं। कांग्रेस के बागी विधायकों को मनाने की कोशिश जारी है
Kamal Nath government minister, Jitu Patwari, reached Bengaluru to meet Congress MLA Manoj Chaudhary when he was stopped by Bengaluru police. Hence Jitu indulged in a tiff with a police official. The incident took a violent turn as rebel MLAs of Congress are in Bengaluru these days. As per Congress' Mukul Wasnik, "Jitu had gone to meet Manoj and soon after BJP goons reached along with police officials."
#JituPatwari #BengaluruPolice
0 Comments